नई दिल्ली (New Delhi)। शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बयान पर अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि समारोह के न्योते सिर्फ ‘राम भक्तों’ को ही भेजे गए हैं। इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधा है और राम भगवान के अपमान के आरोप लगाए हैं। ठाकरे का कहना था कि उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्योता नहीं मिला है।
इस दौरान उन्होंने राउत के बयान पर भी सवाल उठाए। आचार्य ने कहा, ‘संजय राउत इतने दर्द में हैं कि वह जाहिर भी नहीं कर सकते। वे ही थे, जो भगवान राम के नाम पर चुनाव लड़ते थे। जो लोग भगवान राम में विश्वास करते हैं, सत्ता में हैं, वे कैसी बकवास कर रहे हैं? वह भगवान राम का अपमान कर रहे हैं।’ दरअसल, राउत ने कह दिया था कि अब भाजपा की तरफ से भगवान राम को अपना उम्मीदवार बनाना ही बचा है।
राउत ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय और सरकार को अपना बेस अयोध्या में शिफ्ट कर देना चाहिए। वे सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगेंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ और नहीं किया है।’ उन्होंने कहा, ‘बालासाहब ठाकरे और हजारों शिवसैनिकों ने इसमें योगदान दिया है।’ 22 जनवरी को रामलला अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved