img-fluid

जीएसटी के विरोध में कल बंद रहेगा कपड़ा बाजार

December 29, 2021

  • कई प्रदेशों में बंद रहेंगे कपड़ा बाजार

इंदौर। जीएसटी (GST) बढ़ाने के विरोध (against)में कल इंदौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश (State) का कपड़ा बाजार (textile market)  बंद रहेगा। 1 जनवरी से कपड़ा महंगा हो जाएगा। इस पर अब 5 के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगेगा। इसी को लेकर व्यापारी (Businessman) पिछले कई दिनों से आंदोलन (Agitation)  कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया है। इसी को लेकर कल बड़ी कपड़ा मंडियां (textile markets) बंद रहेंगी। दिल्ली, दक्षिण (Delhi, South) भारत और सूरत (India and Surat) के कपड़ा मार्केट (textile market) बंद रहेंगे, जिससे बड़े स्तर पर व्यापार (business) प्रभावित होगा। जीएसटी संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश चौरडिय़ा, (Convenor Rajneesh Chordia)  प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल ने बताया कि हम भी दूसरे राज्यों की मंडियों (Mandis) को समर्थन देते हुए कल एक दिन के लिए कपड़ा बाजार बंद रखेंगे। हमारी सहयोगी व्यापारी एसोसिएशन (Merchants Association) भी बाजार बंद रखेगी। इंदौर (Indore) के साथ-साथ पूरे प्रदेश का कपड़ा बाजार बंद रहने से करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित होगा। व्यापारियों (merchants) ने कहा कि इंदौर में इंदौर रेडीमेड वस्त्र (indore readymade garments in indore)  निर्माता संघ, सीतलामाता बाजार, सांठा बाजार, नलिया बाखल, शक्कर बाजार, मालवा मिल जैसे कपड़ा मार्केट (Textile Markets like Sangha, Sitlamata Bazar, Santha Bazar, Naliya Bakhal, Sugar Bazar, Malwa Mill)ने भी बंद में सहयोग करने को कहा है।


Share:

भाजपा की जिला कार्यकारिणी में सांवेर में सबसे ज्यादा बंटे पद

Wed Dec 29 , 2021
जिलाध्यक्ष सोनकर ने अपने विश्वासपात्र लोगों को दी कार्यकारिणी में जगह इंदौर। आखिरकार डेढ़ साल बाद ग्रामीण क्षेत्र (rural area) की भाजपा कार्यकारिणी (BJP Executive) कल घोषित कर दी गई। इसमें सबसे ज्यादा पद सांवेर विधानसभा (evening assembly) के खाते में आए हैं। 30 लोगों की कार्यकारिणी (executive body)  में आधे यानी 14 लोग ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved