img-fluid

अखबार पढ़ते-पढ़ते कपड़ा व्यवसायी की पलभर में हो गई मौत, जानें पूरा मामला

November 07, 2022

बाड़मेर: कहते हैं कि इंसान को मौत कब अपने मुंह में खींच ले लेती है, इसका किसी को पता नहीं रहता. ऐसी ही एक खबर इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर से सामने आयी है. जहां एक व्यवसायी को अखबार पढ़ने के दौरान पलभर में ही मौत आ गई. पचपदरा निवासी दिलीप कुमार सूरत में कपड़ा व्यवसायी हैं और हाल ही में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बालोतरा आए हुए थे. इस दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया.

यूं तो सभी ने हार्ट अटैक से मौत के कई किस्से सुने और देखे होंगे, लेकिन मौत यूं आ जाएगी, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में सूरत में कपड़ा व्यवसायी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. व्यवसायी दांत में दर्द होने पर क्लीनिक पर चेकअप करवाने आया था. इसी दौरान वेटिंग हॉल में बैठकर अखबार पढ़ते-पढ़ते अचानक बेहोश होकर नीच गिर गया. यह पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


तत्‍काल अस्‍पताल में करवाया भर्ती, लेकिन…
दरअसल पचपदरा निवासी 61 वर्षीय दिलीप कुमार सूरत में मदाणी गारमेंट्स में बिजनेसमैन है. 4 नवम्बर को सूरत से बाड़मेर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. इस दौरान 5 नवम्बर को कपड़ा व्यवसायी दिलीप कुमार के दांत में दर्द होने पर बालोतरा के नयापुरा मोहल्ला स्थित क्लीनिक पर दांत का चेकअप करवाने गए थे.डॉक्टर द्वारा वेटिंग हॉल में बैठने का आग्रह किया गया था. इस दौरान वेटिंग हॉल में व्यवसायी अखबार पढ़ते-पढ़ते अचानक बेहोश हो गए.

रिसेप्शन पर बैठी युवती ने व्यापारी को संभाल कर डॉक्टरों को सूचना दी. इसके बाद उनको बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पलभर में हुई इस मौत को सुनकर बाड़मेर के लोग अचंभित हैं. व्यापारी के भाई महेंद्र के मुताबिक, दिलीप दो दिन पहले ही सूरत से पचपदरा आए थे. हार्ट अटैक की समस्या को लेकर कोई जानकारी नही थी. कपड़ा व्यवसायी दिलीप कुमार के दो बेटे और एक बेटी है, जो कि पिता का व्यापार संभालते हैं. इनका व्यवसाय पचपदरा, गांधीधाम, अहमदाबाद और सूरत में चलता है. इसी वजह से पचपदरा भी आना-जाना रहता था. वहीं, व्यवसायी के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है.

Share:

T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने बताई रणनीति, बोले- इंग्लैंड अच्छी टीम...

Mon Nov 7 , 2022
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 में भारत ने रविवार (6 नवंबर) अपना दबदबा कायम करते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया. इसी के साथ तय हो गया कि भारत अगले सप्ताह 10 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ मुकाबला करेगा. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और गेंदबाजों के शानदार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved