• img-fluid

    कपड़ा संघ ने बढ़ाया अपना 2 साल का कार्यकाल

  • December 20, 2020

    संतनगर। उपनगर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था थोक वस्त्र व्यवसाय संघ की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हंगामे के बीच संपन्न हुई। इस बैठक में संघ पदाधिकारियों का 2 साल कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा की गई संघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो गया था । बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि नव वर्ष में कपड़ा धर्मशाला का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा सीहोर नाके के पास शिखर होटल के पीछे लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस धर्मशाला में 40 आलीशान कमरे तथा दो भव्य हालो का निर्माण किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने बताया कि अब कार्यकारिणी की आगामी बैठक 9 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। जिसमें 40 सदस्यों वाली कार्यकारिणी को विधिवत 2 साल कार्य करने की शपथ दिलवाई जाएगी। जानकार सूत्रों का कहना है कि हंगामे की स्थिति तब पैदा हो गई जब पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी ने माइक संभालते हुए कहा कि संघ की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिसके चलते सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी कहलायेंगे इस पर संघ के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष ने आपत्ति व्यक्त की और हंगामा हो गया। बैठक में विशेष रूप से संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश जनियानी वासुदेव वाधवानी नानक चंदनानी चंदू इसरानी अन्य पदाधिकारी दिनेश वाधवानी महेश गर्ग भी उपस्थित थे।

    Share:

    कर्नाटक में 8 साल के बच्चे का अपहरण कर, फिरौती में 17 करोड़ की बिटकॉइन की मांग

    Sun Dec 20 , 2020
    बेल्तांगढी। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में उजियार इलाके से एक 8 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया और किडनैप करने वालों ने बिटकॉइन में फिरौती की मांग की। रविवार को दक्षिण कन्नड़ एसपी बीएम लक्ष्मीप्रसाद ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ये मामला 17 दिसंबर का है, जब 8 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved