• img-fluid

    इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर शुरू हुई टेस्टिंग

  • September 14, 2022

    चार कंपनीज अलग-अलग चौराहों पर 2 दिन करेगी ट्रायल

    इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी (Smart City) के अंतर्गत लगने वाले इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Integrated Traffic Management System) को लेकर चार कंपनी ने रुचि दिखाई है, जो 2 दिन इसका ट्रायल देंगी। यह चार कंपनी शहर के 2-2 चौराहों पर 2 दिन ट्रायल देगी, जिसके बाद तय किया जाएगा कि शहर के 50 जंक्शन (चौराहों, तिराहों) पर कौन सी कंपनी इस मैनेजमेंट सिस्टम (management system) को लगाने और संचालन का जिम्मा उठाएगी।


    स्मार्ट सिटी का यह प्रोजेक्ट करीब 50 करोड़ का है, जहां 50 प्रमुख बड़े चौराहों, तिराहों और अन्य रास्तों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लगाया जाना है। स्मार्ट सिटी के तहत इस काम को काफी पहले ही किया जाना था, लेकिन कोरोना काल और उसके बाद अन्य परेशानियों के चलते इसके टेंडर देर से जारी हुए और अब आखिरकार 4 कंपनी स्मार्ट सिटी के सामने अपने सिस्टम का ट्रायल दे रही है। इस सिस्टम में सभी ट्रैफिक सिग्नल इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम पर काम करेंगे। इसमें आरएलवीडी, एसवीडी, एएनपीआर, एटीसीसी भी होंगे। सभी सिग्नल का डाटा एक साथ कंट्रोल रूम पहुंचेगा। एटीसीएस का इस्तेमाल कर यह देखा जाएगा कि किस सिग्नल पर कितना ट्रैफिक लोड है, किस लेन से ज्यादा फ्लो आ रहा है और कौन-सी साइड खाली है। इसी हिसाब से कंट्रोल रूम सिग्नलों को मैनेज करेगा। इससे यातायात व्यवस्था सुधार में काफी मदद मिलेगी। स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि टेंडर में चार कंपनी ने रुचि दिखाई है। दो कंपनी आज टेस्टिंग दे रही है और दो कंपनी की टेस्टिंग कल होगी। इन्होंने अपना सिस्टम 2-2 चौराहे पर लगा दिया , जिसके बाद तय किया जाएगा कि किस कंपनी को काम दिया जाए। कंपनी को काम देने से पहले कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

    इन चौराहों पर चल रही टेस्टिंग

    सिस्टम की टेस्टिंग के लिए कंपनीज ने स्कीम नंबर 78 टी प्वाइंट, सत्य साईं चौराहा, एमआर-9 चौराहा, एलआईजी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस टी प्वाइंट, पलासिया चौराहा, भंवरकुआं चौराहा और भोलाराम उस्ताद टी प्वाइंट पर सिस्टम लगाया है, जो कल तक काम करेगा।

     

    Share:

    5 करोड़ से ज्यादा की बिना टेंडर सामग्री सप्लाय हो गई मिलीभगत से

    Wed Sep 14 , 2022
    मामला स्वास्थ्य विभाग में उजागर हुए घोटाले का, कलेक्टर की बनाई जांच कमेटी ने जब्त किए कई दस्तावेज व रिकॉर्ड, गुलजार पर ही रही विशेष मेहरबानी इंदौर।  कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आशा डायरी घोटाले (Asha Diary Scam) की जांच शुरू करवाई और चार अधिकारियों की जांच कमेटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved