उज्जैन। उज्जैन-देवास-इंदौर तक 81 किमी लंबे रेल मार्ग के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसमें 37 किमी के दायरे में कड़छा से बरलई के बीच काम लगभग पूरा हो गया है। आज से इस रेल मार्ग की टेस्टिंग शुरू हो गई है और कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी 37 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण करने पहुँच गए हैं। आज ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निरीक्षण यान दौड़ाया जाएगा।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार उज्जैन-देवास-इंदौर तक के रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसमें वर्ष 2020 में उज्जैन से कड़छा के बीच 15 किमी मार्ग का काम पूरा हो गया था। इसके बाद कड़छा से बरलई के बीच 37 किमी मार्ग का काम किया गया जो करीब करीब पूरा हो गया है। आज से इस मार्ग की टेस्टिंग शुरू हो गई है। आज तथा कल दो दिन यहाँ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी आरके शर्मा द्वारा स्पीड का ट्रायल किया जाएगा। सुबह 9 से रात 9 बजे तक ट्रैक पर पुल-पुलिया के साथ-साथ बीच में आने वाले स्टेशन आदि के ट्रैक की भी बारिकी से जाँच करेंगे तथा 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से निरीक्षण यान चलाकर ट्रैक की मजबूती का परखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016-17 में रेल मंत्रालय ने उज्जैन-इंदौर मार्ग के दोहरीकरण की घोषणा की थी। इसमें 650 करोड़ रुपए की लागत से कई कार्य किए जाना भी मंजूर किया गया था। 2017-18 में कार्य की शुरूआत हुई थी और वर्ष 2020 के दिसंबर माह में उज्जैन से कड़छा के बीच मार्ग का काम पूरा हुआ था और अब यह ट्रैक भी पूरा हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved