आकलैंड। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड (New zealand) के टेस्ट खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत मे मालदीव (Maldives) से इंग्लैंड (England) के लिए रवाना होंगे। जहां न्यूजीलैंड की टीम दो जून से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test series) शुरू होने से पहले क्वारंटीन की अवधि पूरा करेगी और फिर अभ्यास भी कर सकेगी।
कप्तान केन विलियमसन (Captain Kane Williamson), मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन और फिजियो टॉमी सिमसेक मालदीव से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। ये खिलाड़ी मालदीव में अभी क्वरंटीन (Quarantine) में हैं। इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों को होटल में 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Coach gary steed) ने न्यूजीलैंड मीडिया से कहा, ‘‘ मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि वे 15, 16 या 17 मई तक मालदीव छोड़ने की योजना बना रहे हैं। मेरी इतनी जानकारी है कि इंग्लैंड बोर्ड अभी भी अंतिम विवरण के माध्यम से काम कर रहा है इसका मतलब न्यूजीलैंड के अनुसार मालदीव से होकर आना है।’’
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट दो जून से जबकि दूसरा 10 जून से होगा। विलियमसन और उसके खिलाड़ी अगर 15 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होते हैं तो उन्हें 25 मई तक क्वारंटीन में रहना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved