img-fluid

टेस्ट क्रिकेटः रोहित शर्मा के शतक से सुनिश्चत होती है भारत की जीत

July 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) का शतक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम इंडिया (Team India) की जीत तय करता है, यह हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं। दरअसल, हिटमैन के बल्ले से अभी तक 10 शतक निकले हैं और हर बार भारत जीता है।

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना 10वां टेस्ट शतक बनाया। रोहित ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर अपना दबदबा कायम करते हुए शानदार शतक के साथ मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 36 वर्षीय कप्तान गजब के नियंत्रण में दिखे और 220 गेंदों में चौके के साथ तिहाई का आंकड़ा पार किया।


उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण से निपटने के लिए धैर्य दिखाया और यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाने वाले रोहित ने समय लिया और बेहद चालाकी से बैटिंग की। धीमी पिच पर 103 रन बनाने के एक गेंद बाद वह आउट हो गए। उन्होंने अपनी धैर्यपूर्ण पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के लगाए।

दिलचस्प बात यह है कि जब भी रोहित ने टेस्ट शतक बनाया है, भारत का जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है और वे मौजूदा टेस्ट मैच के साथ इसे बढ़ाना चाहेंगे क्योंकि भारत फिलहाल विंडीज पर पूरी तरह हावी है और उसके कम से कम जीतने के चांसेज तो बिल्कुल भी नहीं दिख रही।

डेब्यू स्टार यशस्वी ने भी जड़ा शतक
रोहित के अलावा उनके युवा सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने भी गुरुवार को शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार आगाज किया। यह जोड़ी किसी विदेशी टेस्ट की एक ही पारी में शतक बनाने वाली छठी भारतीय सलामी जोड़ी बन गई।

103 रन बनाकर आउट हुए रोहित
रोहित को डेब्यूटेंट एलिक अथानाज ने 103 रन पर आउट कर दिया। वह गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ग्ल्व्स चूमते हुए निकली। यहां विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा ने एक मुश्किल कैच लपका।

Share:

Health tips: सुबह की चाय भी कम कर सकती है वजन, जानिए कैसे ले Chai का मजा

Sun Jul 16 , 2023
मुंबई (Mumbai)। चाय के शौकीन (tea lover) लोगों की सुबह बिना चाय पिए शुरू ही नहीं होती है. ऐसे अनेक लोग हैं जो सुबह के समय चाय ना पिएं या दिन में 2 से 3 बार चाय (Chai) की चुस्कियां ना लें तो उनसे ना काम किया जाता है और ना ही किसी चीज में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved