img-fluid

Tesla का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इस शख्स ने कमाए 1500 करोड़ से ज्यादा

October 30, 2021

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla Inc) के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. एक तरफ कंपनी भारत जैसे बड़े मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. भारत सरकार ने भी एलन मस्क (Elon Musk) की इस कंपनी को संभव सहायता देने की बात स्वीकार कर ली है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी का शेयर रोज एक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है. ऐसे में कंपनी से जुड़े एक शख्स ने कंपनी के शेयरों से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

Tesla का शेयर 1,000 डॉलर के पार
इस हफ्ते टेस्ला का शेयर पहली बार 1,000 डॉलर (करीब 75,000 रुपये) के स्तर को पार कर गया. Nasdaq पर कंपनी का शेयर अभी करीब 1,100 डॉलर (करीब 82,400 रुपये) पर बना हुआ है. इस तरह टेस्ला एसी पांचवी कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 1,000 अरब रुपये के पार पहुंच गया है.


इरा एहरेनप्रेइस ने की 1,500 करोड़ की कमाई
Tesla के शेयर में आई इस तेजी का फायदा इसके शेयरधारकों को हुआ है. कंपनी के बोर्ड के सदस्य इरा एहरेनप्रेइस (Ira Ehrenpreis) ने भी शेयर बाजार में टेस्ला के शेयर बेचकर बुधवार को करीब 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,500 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की.

अमेरिका के बाजार नियामक और रॉयटर्स की कैलकुलेशन के हिसाब से कंपनी में मई 2007 से स्वतंत्र निदेशक इरा एहरेनप्रेइस के पास टेस्ला के 3,70,000 शेयर थे. ये उन्हें 50 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर मिले थे और अगले साल जून में ये एक्सपायर होने वाले थे. टेस्ला के शेयर की वैल्यू 1,000 डॉलर के पार चले जाने के बाद उन्होंने बुधवार को इसमें से 2,03,429 शेयर 1,068.38 डॉलर के भाव पर बेच दिए. इस तरह उन्हें शेयरों पर 21.4 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) की कमाई हुई.

Share:

मैंने तेरी ईओडब्ल्यू में शिकायत कर दी है साल्वी, अब तू नहीं बचेगा- शिकायकर्ता

Sat Oct 30 , 2021
इंदौर। दो दिन पहले ईओडब्ल्यू (EOW) ने नगर निगम (Municipal Corporation) के भष्ट मस्टरकर्मी राजकुमार साल्वी (corrupt master worker Rajkumar Salvi) के घर छापे की कार्रवाई कर उसकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। बताते है कि उसकी एक साल पहले ईओडब्ल्यू (EOW) में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी और उसे जाकर कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved