img-fluid

आखिर क्यू Tesla CEO Elon Musk अपने बच्चों को भेजना चाहते हैं मंगल पर

February 02, 2021

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) अक्सर विवादित कमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. मस्क ने क्लबहाउस (Clubhouse) नामक एक ऑडियो-आधारित सोशल मीडिया ऐप (Social media App) पर लाइव चैट के दौरान एक बार फिर कुछ दिलचस्प कमेंट्स किए हैं। मस्क के ताजा कमेंट्स सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। 



सोशल मीडिया ऐप क्लबहाउस (Clubhouse) पर एक ऑडियो चैट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने बिटकॉइन से लेकर मंगल गृह तक तमाम विषयों के बारे में बातचीत की. इसी दौरान ने मस्क से जब उनके बच्चों की शिक्षा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके बच्चों को मुख्य रूप से YouTube और Reddit द्वारा शिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कि उन्होंने (बच्चों ने) अपना अधिकांश समय ऑनलाइन ही बिताया है. ऐसा लगता है कि उनकी अधिकांश शिक्षा ऑनलाइन ही प्राप्त हुई है।

एलन मस्क (Elon Musk)) ने यह भी कहा कि ‘एक बच्चे को पढ़ाते समय, उन्हें कुछ चीजें सीखने की प्रासंगिकता के बारे में बताना बेहद महत्वपूर्ण होता है. बच्चों को कोई बात सिखाई जाए तो उसकी वजह भी उनके दिमाग में स्पष्ट होनी चाहिए.’ इसके अलावा एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा, यदि उनके बच्चे मंगल पर जाना चाहें तो वह इस फैसले से सहमत हैं।

Share:

कोर्ट ने फिल्म निर्माता Ekta Kapoor को जारी किया समन, कहा- 8 फरवरी को हाजिर हों, जानिए क्या है मामला

Tue Feb 2 , 2021
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट (ACJM Court) ने फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor)और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ दर्ज एक मामले पर संज्ञान लेते हुए 8 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है। फिल्म निर्माता पर भारतीय सेना के जवानों और उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved