img-fluid

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बने ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’

December 14, 2021

नई दिल्ली। टाइम मैगजीन (Time magazine) ने “प्रतिभाशाली, दूरदर्शी, उद्योगपति, शोमैन” कहते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को 2021 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया है. एलन मस्क(Elon Musk) के बारे में टाइम मैगजीन(Time magazine) ने कहा कि “दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पास अपना घर नहीं है. हाल ही में उन्होंने अपना घर बेच दिया है.उनकी पहुंच अंतरिक्ष तक है.
टाइम मैगजीन(Time magazine) ने एलन मस्क (Elon Musk) के बारे में लिखा है कि ‘वे सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजते हैं. सोलर एनर्जी (solar energy) का इस्तेमाल करते हैं. वह एक ऐसी कार चलाते हैं, जिसमें ईंधन का इस्तेमाल नहीं होता. उन्हें कभी कभार ही ड्राइवर की जरूरत पड़ती है. उनके इशारे पर शेयर बाजार (Share Market)चढ़ता उतरता है. लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वह मंगल पर जाने का सपना देखते हैं. एलन मस्क भी लाइव-ट्वीट करना पसंद करते हैं.’



टाइम मैगजीन(Time magazine) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि “यह वह व्यक्ति है, जो हमारे पृथ्वी ग्रह को बचाने के बारे में सोचता है. यहां रहने के लिए उपयुक्त चीजों के बारे में सोचता है: प्रतिभाशाली, दूरदर्शी, उद्योगपति, शोमैन. जो इलेक्ट्रिक कारों को बनाता है और मंगल तक पर चला जाता है.”
टाइम मैगजीन के अनुसार, “उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में छलांग लगाई है. भविष्य में अंतरिक्ष में स्पेसएक्स का राज होगा. उनकी कार कंपनी टेस्ला एक बड़े बाजार में इलेक्ट्रिक-वाहन मुहैया कराती है. इसकी कीमत $1 ट्रिलियन है. दस्तावेजों में 250 बिलियन डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति के साथ मस्क इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.” टाइम मैगजीन ने लिखा, “वह रोबोट, सोलर एनर्जी, क्रिप्टोकरेंसी और क्लाइमेट के क्षेत्र में एक माहिर खिलाड़ी हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भूमिगत सुरंगों के खतरे को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं.”
मस्क स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ भी हैं. उनके पास टेस्ला के लगभग 17 प्रतिशत शेयर हैं, जो सोमवार को लगभग 1,000 डॉलर में बिके. टाइम ने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना से लेकर दुनिया की सबसे कीमती कार कंपनी टेस्ला के अलावा वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी सोलरसिटी के निर्माण में मस्क के प्रयासों का हवाला दिया. टाइम ने यह भी कहा कि मस्क के ट्विटर पर 66 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Share:

चीन पहुंचा कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, सार्वजनिक कार्यक्रम और यात्रा पर लगा बैन

Tue Dec 14 , 2021
बीजिंग। चीन(China) में डेल्टा स्ट्रेन (delta strain) के दिनोंदिन बढ़ रहे मामलों के बीच ओमिक्रॉन (omicron) का पहला केस मिला हे. इसे डेल्टा स्ट्रेन का ‘sub-lineage AY.4’ बताया गया है. यह केस आने के बाद चीन के पूर्वी प्रांत(Eastern Province of China) में लाखों लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एजेंसी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved