img-fluid

भारत में बनेंगी टेस्ला की कारें! CEO एलन मस्क तलाश रहे फैक्ट्री के लिए लोकेशन

May 25, 2023

वाशिंगटन (Washington)। भारत (India) में टेस्ला की फैक्ट्री (Tesla’s factory) के लिए लोकेशन तलाश रहे सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने कहा है कि संभवत: इस साल के अंत तक एक स्थान का चयन कर लेगा। उन्होंने संकेत दिया है कि नई फैक्ट्री भारत में हो सकती है। मस्क की यह टिप्पणी भारत (India) में टेस्ला को लॉन्च (Tesla launched) करने की अपनी योजना को छोड़ने के लगभग एक साल बाद आई है। एक इंटरव्यू के दौरान मंगलवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल (wall street journal) के थोरोल्ड बार्कर (Thorold Barker) ने एलन मस्क से पूछा कि क्या टेस्ला नई फैक्ट्री के लिए भारत में दिलचस्पी रखती है। इसके जवाब में मस्क ने कहा, ‘बिल्कुल’। बता दें बीते दिनों खबर आई थी कि टेस्ला के कुछ अधिकारियों ने नई दिल्ली में दो दिनों के लिए भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की थी।


इससे पहले, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajeev Chandrasekhar) ने कहा था, “वे बहुत गंभीरता से भारत को एक उत्पादन और इन्वोशन आधार के रूप में देख रहे हैं।” यहां इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने कथित तौर पर देश में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने टेस्ला को सलाह दी थी कि अगर वह भारत में ईवी बेचना चाहता हैं, तो उन्हें यहां पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि टेस्ला का भारत में स्वागत होगा, यदि वह स्थानीय रूप से ईवी बनाती है। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें चीन से आयात नहीं करने को कहा था। एलन मस्क ने यह कहते हुए प्रस्ताव लेने से इनकार कर दिया था कि टेस्ला ऐसे किसी भी स्थान पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां हमें पहले कारों को बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं है।

Share:

हिंदुस्तान का नाम रोशन होने पर नई ऊंचाइयों को छू लेता है 140 करोड़ देशवासियों का जज्बाः मोदी

Thu May 25 , 2023
– तीन देशों की यात्रा से वापस लौटे प्रधानमंत्री, पालम एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत नई दिल्ली (New Delhi)। जापान (Japan), पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की यात्रा (Tour) के समापन के बाद गुरुवार तड़के दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पालम हवाई अड्डे (Palam Airport) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved