img-fluid

अफगानिस्तान में बैठकर भारत में दहशत फैलाने के फिराक में थे आतंकी : सूत्र

August 22, 2020

अलर्ट पर UP, बलरामपुर रवाना हुई ATS
नई दिल्ली।दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। हर जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंध कर दिया जाए।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली में आईईडी के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तारी के बाद पूरे यूपी में भी सतर्कता बरतने के आदेश प्राप्त हुए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी फील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है। इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं. इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में शुक्रवार की रात मुठभेड़ के बाद पकड़े गए एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हत्थे चढ़े संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकी अबू यूसुफ ने बताया है कि उसका अ​फगानिस्तान में बैठे आतंकियों से संबंध था। आतंकी भारत में बड़े हमले की फिराक में था और इंटरनेट कॉल या साइबर स्पेस के जरिए अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात किया करता था।
पकड़े गए आतंकी अबू यूसुफ ने बताया कि उसके अन्य साथी भी भारत में अलग अलग जगहों पर हमले में उनके साथ जुड़े हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अबू यूसुफ के दोस्त को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें ​कि आतंकियों के मददगार और उसके साथियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई जगहों पर एक साथ रेड डाल रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जब आतंकी को गिरफ्तार करने की कोशिश की उस वक्त वह एक बाइक पर सवार था। सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी के पास 15 किलो विस्फोटक था। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसके पास से प्रेशर कुकर से बना आईईडी बरामद हुआ है, जिसके वजन की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। आतंकी ने बताया है कि वह जगह जगह पर रेकी कर किसी बड़े हमले की योजना तैयार कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर भूमि पूजन के बाद एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की थी योजना थी। राम मंदिर, सीएए उपद्रव में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए कानून और यूपी एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों का बदला लेने की तैयारी थी। बता दें कि यूपी सरकार आज ही विधानसभा में उपद्रवियों के खिलाफ वसूली और संपत्ति कुर्की का विधेयक लेकर आई है।

Share:

दिल्ली में पकड़ा गया आईएस का संदिग्ध आतंकी

Sat Aug 22 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से आईएस के संदिग्ध आतंकी पकड़ा है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब आठ गोलियां चलीं। आतंकी के पास से आईईडी (विस्फोटक सामग्री) बरामद हुई है। स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर उसका मकसद जानने की कोशिश कर रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved