• img-fluid

    पहली बार आतंकियों ने किया स्टील की गोलियों का इस्तेमाल, पुंछ आतंकी हमले का चीन कनेक्शन!

  • May 05, 2024

    पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में शनिवार शाम को वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks on army convoy) को लेकर नई जानकारी सामने आई है. हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि आतंकियों ने हमले के लिए जिस गोली का इस्तेमाल किया था वो स्टील (bullet steel) की थीं. आमतौर पर गोलियां पीतल की होती है, लेकिन अब आतंकी हमलों के लिए स्टील की गोलियां इस्तेमाल कर रहे हैं.

    सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की पड़ताल में एक और अहम जानकारी सामने आई है. जांच में पता चला कि आतंकवादियों ने अमेरिकी निर्मित एम-4 राइफल और एके 47 बंदूक के जरिए काफिले पर हमला बोला था. ऐसा पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने हमले के लिए स्टील की गोली का इस्तेमाल किया है. पिछले कुछ हमलों में भी स्टील की गोली इस्तेमाल किए जाने की जानकारी सामने आई थी. स्टील की ये गोलियां बुलेटप्रूफ वाहनों और बंकरों को उड़ाने में पूरी तरह सक्षम हैं.


    स्टील की गोलियों को लेकर पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि चीन इसका निर्माण करता है. स्टील की ये गोलियां चीन के जरिए पाकिस्तान पहुंचती है और फिर वहां से सेना के जरिए आतंकियों को इसकी सप्लाई की जाती है. अब आतंकी उसी गोलियों का इस्तेमाल सेना के खिलाफ हमले में कर रहे हैं. पीतल की गोली की तुलना में स्टील की गोलियां सस्ती भी होती हैं और घातक भी होती है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम हुए हमले में वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए थे जिनमें से एक ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया.

    उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है. माना जा रहा है कि हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए. आतंकवादियों के साथ अब तक कोई ‘संपर्क’ नहीं हुआ है और सुरक्षाकर्मियों का तलाश अभियान जारी है. इससे पहले 23 अप्रैल को पुंछ में सेना के एक ट्रक पर आतंकी हमला किया गया था. इस हमले में भी आतंकियों ने स्टील कोर गोलियों को इस्तेमाल किया था. ट्रक पर हमला करने के बाद आतंकी सैनिकों के हथियार लेकर फरार हो गए थे. इस तरह से देखा जाए तो आतंकी जम्मू-कश्मीर में लगातार स्टील की गोलियों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

    Share:

    उत्तर प्रदेश में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की सभी रैलियां स्थगित

    Sun May 5 , 2024
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक (BSP National Coordinator) आकाश आनंद (Akash Anand) की सभी रैलियां स्थगित कर दी गई (All Rallies Postponed) । इसके लिए कोई कारण नहीं बताया गया है। 29 अप्रैल को सीतापुर में अपमानजनक भाषा मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ऐसा हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved