img-fluid

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बारामूला में सेना की गाड़ी पर फेंका ग्रेनेड

August 31, 2020


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने सोमवार को भारतीय सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। हालांकि, ग्रेनेड वाहन पर लगने से चूक गया और सड़क पर गिरकर ब्लास्ट हो गया।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार सड़क पर गिरने की वजह से ग्रेनेड हमले में छह नागरिक घायल हो गए। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया, ‘ग्रेनेड के चलते सड़क पर विस्फोट हुआ, जिससे घटनास्थल पर मौजूद छह नागरिक घायल हो गए।’ सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

घाटी के कई इलाकों में सेना लगातार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार रही है। आए-दिन घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की सूचनाएं सामने आती रहती हैं। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि पंथा चौक पर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों ने शनिवार रात गोलीबारी की थी। इसके बाद, पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

Share:

देश में 30 सितंबर तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध

Mon Aug 31 , 2020
नई दिल्‍ली । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। महानिदेशालय ने आज एक परिपत्र जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। उसने स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved