img-fluid

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने की एक बैंक प्रबंधक की हत्या

June 02, 2022


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) कुलगाम ज़िले (Kulgam District) के अरेह मोहनपोरा में (In Areh Mohanpora) आतंकवादियों (Terrorists) ने राजस्थान से नाता रखने वाले (Belonging to Rajasthan) एक बैंक प्रबंधक (Bank Manager) विजय कुमार (Vijay Kumar) की गोली मारकर हत्या कर दी (Shot Dead) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है, वहीं पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है।अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था। वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कश्मीर में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के आठ मामले सामने आए हैं। इनमें पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे। ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं । गहलोत ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है। केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों द्वारा हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विजय कुमार की लक्षित हत्या से बेहद दुखी हूं। हमले की निंदा करने और मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना एक नियमित बात बनती जा रही है। परिवारों को इस तरह से तबाह होते देखना हृदय विदारक है। ‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की लक्षित हत्याओं की घटनाएं दर्दनाक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिंसा के इन घिनौने कृत्यों ने परिवारों को बर्बाद कर दिया है, यह भयावह है। क्या महज निंदा करना काफी होगा ? पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने हत्या को एक जघन्य कृत्य करार दिया और कहा कि इसकी निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।

Share:

कश्मीरी पंडितों का पलायन फिर शुरू, घाटी में लौट रहा खौफनाक दौर!

Thu Jun 2 , 2022
सांबा। कुलगाम में शिक्षिका रजनी बाला की हत्या (Valley, Kashmiri Pandits, Migration) के बाद फैली दहशत के कारण 100 से अधिक कश्मीरी पंडितों ने घाटी से जम्मू की ओर पलायन कर दिया है। बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला (North Kashmir) में एक कश्मीरी पंडित कॉलोनी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण भट के अनुसार इलाके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved