img-fluid

बारामूला में बीजेपी के नेता को आतंकियों ने किया अगवा

July 15, 2020

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या के बाद आतंकियों ने बारामूला में एक और राजनेता का अपहरण किया है। आतंकियों के एक दल ने बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में बीजेपी के एक नेता को अगवा किया है। ये नेता एमसी वाटरगाम में वाइस चेयरमैन भी है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता मेहराजुद्दीन इस समय एमसी वाटरगाम का वाइस चेयरमैन है। इसके अलावा वह रफियाबाद में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। बुधवार सुबह वह किसी काम के सिलसिले में घर से सोपोर के लिए जा रहा था। तभी आतंकियों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इस सूचना के बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया। नेता की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
बीजेपी नेताओं को आतंकियों ने दी थी धमकी
बता दे कि हाल ही में कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी के नेता वसीम बारी, पिता तथा भाई की हत्या कर दी थी। उसके बाद आतंकियों की तरफ से बीजेपी के नेताओं को फरमान दिया गया था। जिसमें नेताओं को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था नही तो गंभीर परिणाम की धमकी दी गई थी। इसी बात को लेकर दो बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को इस्तीफा दिया था। इस घटना के कुछ देर बाद ही सोपोर में मेहराजुद्दीन का अपहरण हुआ, जिसके बाद पुलिस और सेना ने उसकी तलाश शुरू की।

Share:

सितंबर में 8.8 किलोमीटर लंबी अटल टनल का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

Wed Jul 15 , 2020
3200 करोड़ की लागत से बनी है ये सुरंग मनाली।पूर्वी लद्दाख की सीमा में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच सितंबर माह के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल (रोहतांग) का उद्घाटन करेंगे। 31 अगस्त तक ये टनल बनकर तैयार हो जाएगी। टनल बनने से लेह तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved