• img-fluid

    आतंकवादियों ने पाकिस्तान में मंत्री और कई पर्यटकों को किया किडनैप, छोड़ने के लिए रख दी ये बड़ी मांग

  • October 08, 2022

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में बंद (jailed in pakistan) अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे आतंकवादियों (terrorists) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) को गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क (main road) को घेरा. इस सड़क की घेराबंदी कर आतंकियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों (Senior Minister and many tourists) का अपहरण कर लिया.

    एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया गया है. आतंकियों ने जिनकी रिहाई की मांग की है उन्होंने नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की भीषण हत्या की थी और वो डायमेर में अन्य आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. आतंकियों ने अपहरण के बाद एक वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें कि वरिष्ठ मंत्री अबैदुल्ला बेग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इस्लामाबाद से गिलगित जा रहे थे. तभी आतंकियों ने अपने सहयोगियों को जेल से रिहा करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सड़क को जाम कर दिया और उनका अपहरण कर लिया.


    वीडियो क्लिप में वित्त, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्रालय के प्रभारी मंत्री को देखा जा सकता है. उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि इस्लामाबाद से गिलगित जाते समय उनका अपहरण कर लिया गया था. इसके अलावा आतंकियों ने प्रांत में महिला खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध और इस्लामी कानून लागू करने की भी मांग की है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उग्रवादियों की मांगें पूरी हुईं या नहीं.

    यह घटना तब सामने आई जब शुक्रवार को गलियारे के दोनों ओर से पाकिस्तान के सीनेटरों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि पर अलार्म बजाया, जबकि एक सीनेटर ने हाल ही में जारी खतरे की चेतावनी के बारे में जानकारी मांगी. आंतरिक मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते जोखिम के बारे में बताया.

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर रजा रब्बानी ने सार्वजनिक चिंता के मुद्दे पर अध्यक्ष सादिक संजरानी से कहा कि वह आंतरिक मंत्री को टीटीपी के साथ शांति वार्ता की वर्तमान स्थिति के बारे में संसद और जनता को बड़े पैमाने पर विश्वास में लेने का निर्देश दें. आंतरिक मंत्रालय ने हाल ही में टीटीपी के साथ बातचीत टूटने के बाद समूह या उसके गुटों द्वारा आतंकवादी हमलों के बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया था.

    Share:

    J&K: सुरक्षाबलों को जैश आतंकी के खुलासे पर मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

    Sat Oct 8 , 2022
    कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके (Kathua area of Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने 3 IED और 3 स्टिक बम बरामद किए. सुरक्षाबलों को जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट (Jaish terrorist Zakir Hussain Bhat) के खुलासे पर बड़ी कामयाबी मिली है. जाकिर हुसैन भट से पूछताछ के बाद इलाके नें छापेमारी की गई, जहां ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved