जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग की. मृतक की पहचान 58 साल के अब्दुल राशिद के रूप में हुई है. फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.
अधिकारी ने मुताबिक, चिकित्सा अधीक्षक जीएमसी अनंतनाग डॉ माजिद महरीब ने बताया कि जवान को मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि आतंकी सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए हुए हैं. बीते कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया है. शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. एक अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली, तो पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया.
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम में ही सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर किया था. कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ उस समय देखने को मिली, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर थे. गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved