img-fluid

पंजाब में घुसे आतंकवादी, पठानकोट और गुरदासपुर में हाई अलर्ट

June 26, 2024


पठानकोट.  पंजाब (Punjab) के पाकिस्तान सीमा (Pakistan border) से सटे गुरदासपुर (Gurdaspur) और पठानकोट (Pathankot) को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस (Police) ने दावा किया है कि उनके पास रिपोर्ट है कि संदिग्ध आतंकवादी (Terrorists ) माने जाने वाले दो व्यक्ति पठानकोट में दाखिल हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास स्थित कोट भाथियान गांव के एक ग्रामीण ने आधी रात के आसपास नियंत्रण कक्ष को फोन किया और दावा किया कि हथियारों से लैस दो नकाबपोश उसके फार्महाउस के अंदर जबरन घुस आए थे।


ग्रामीण के अनुसार, “उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक तान दी और मुझे रात का खाना तैयार करने के लिए कहा। एक बार जब उन्होंने रात का खाना खाया, तो वे मेरे घर से निकल गए और पठानकोट की ओर चले गए।” पठानकोट के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। गुरदासपुर के पुलिस प्रमुख हरीश दयामा भी पुलिस लाइन पहुंचे और गुरदासपुर जिले के सभी SHO के साथ बैठक की।

गुरदासपुर, धारीवाल, दीनानगर और पठानकोट के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चेकिंग तेज कर दी गई है। गुरदासपुर-पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी. बटाला पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। सेना और बीएसएफ को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। मामून छावनी और पठानकोट वायु सेना स्टेशन को भी सुरक्षित कर लिया गया है।

बता दें, 2015 में तीन आतंकवादी दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए थे। आतंकवादियों को ढेर करने से पहले एक एसपी रैंक के अधिकारी सहित सात लोग मारे गए थे। छह महीने बाद, पाकिस्तान समर्थित चार आतंकवादियों ने पठानकोट वायु सेना स्टेशन की घेराबंदी कर दी। ये आतंकवादी भी बामियाल से घुस आए थे। एनएसजी द्वारा सभी चार विद्रोहियों को मारने से पहले दस लोग मारे गए थे।

Share:

ध्वनिमत से स्पीकर चुने गए ओम बिरला, लगातार दूसरी बार बने लोकसभा अध्यक्ष

Wed Jun 26 , 2024
नई दिल्ली. ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर (OM Birla Loksabha Speaker) चुने गए हैं. बिरला को ध्वनिमत (voice vote) से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया. जिसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) और नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे. ध्वनिमत पर विपक्ष ने डिविजन की मांग नहीं की. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved