तीन लड़ाकू विमानों को भी जलाया, दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से लैस 5-6 आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित एयरबेस (Air base) में घुस गए। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है और एयरबेस के अंदर आग की लपटें नजर आ रही हैं। अभी तक तीन हमलावरों को मारा गया है। तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कई आत्मघाती हमलावर भी इसमें शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। आतंकवादी समूह ने यह भी दावा किया है कि उसने एयरबेस पर मौजूद एक टैंक और तीन विमानों को भी नष्ट कर दिया है। आतंकवादियों ने एयरबेस की तारबाड़ वाली दीवारों को पार करने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया और फिर अंदर घुसकर हमला शुरू कर दिया और कई बम धमाके किए।
ग्वादर में भी आतंकी हमला, 14 सैनिकों की मौत
उधर, बलूचिस्तान के ग्वादर में सुरक्षा बलों के वाहनों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान के 14 सैनिकों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब सैनिकों का काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहा था। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना ने कहा कि सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम अपने बहादुर सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved