img-fluid

भोपाल से पकड़े गए आतंकी पेट्रोल बम बनाने में हैं माहिर, MP को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की थी तैयारी

March 17, 2022

भोपाल । भोपाल (Bhopal) में पकड़े गए जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के आतंकवादियों (terrorists) की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को पेट्रोल बम (petrol bomb) से दहलाने की तैयारी थी. ये सभी आतंकवादी पेट्रोल बम बनाने में माहिर हैं. इनके पास से पेट्रोल बम बनाने के वीडियो मिले हैं. इसके लिए इन्हें कोलकाता से फंडिंग की जा रही थी. पूछताछ में हुए इस बड़े खुलासे के बाद अब खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) के होश उड़ गए हैं. चारों बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराये के मकान में रह रहे थे. इसलिए पुलिस अब किरायेदारों का डाटा तैयार कर रही है.

मध्य प्रदेश एटीएस ने राजधानी भोपाल से जेएमबी के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. रिमांड लेकर इन सभी आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही भोपाल के करोंद क्षेत्र से पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में रोजाना बड़े खुलासे हो रहे हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जांच एजेंसी को आतंकियों के पास से पेट्रोल बम बनाने के वीडियो मिले हैं. उन्होंने बताया कि इन आतंकियों को फंडिंग कोलकाता से की जा रही थी. कोलकाता में कुछ लोगों को ट्रेस किया गया है. मध्य प्रदेश की पुलिस उनको पकड़ने के लिए गई है.


पेट्रोल बम बनाने में माहिर
एटीएस की गिरफ्त में आए ये चारों आतंकवादी बम बनाने में माहिर हैं. उनके पास से कई वीडियो ऐसे मिले हैं जिसमें उन्होंने बम बनाना सीखा था. एक वीडियो में पेट्रोल बम बनाने की प्रक्रिया बताई गई है. इससे साफ है कि इन आतंकियों ने वीडियो के जरिए अपने स्लीपर सेल को पेट्रोल बम के साथ दूसरे बम बनाना सिखाया है. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उनकी बम ब्लास्ट की साजिश थी. लेकिन इनके मंसूबों पर पानी फिर गया है. हालांकि अभी पुलिस की टेंशन कम नहीं हुई है. क्योंकि मध्य प्रदेश के अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां पर आरोपियों ने स्लीपर सेल तैयार की है.

सलमान से पूछताछ
भोपाल के ऐशबाग इलाके में इन चारों आतंकवादियों को किराये का मकान दिलाने वाले सलमान से एटीएस पूछताछ कर रही है. सलमान पेशे से कंप्यूटर मैकेनिक है. आतंकवादियों के पास मिला जिहादी साहित्य डिजिटल फॉर्म में है. इसके अलावा 10 हजार पेजों में भी जिहादी साहित्य मिला है. आतंकियों ने धार्मिक ग्रंथों के नाम पर अपना अलग जिहादी साहित्य तैयार किया था. इसी जिहादी साहित्य के जरिए युवाओं को भड़का कर ये आतंकवादी अपना स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे.

भोपाल पुलिस नींद से जागी
राजधानी भोपाल में सालों से रहे किरायेदारों का अब डाटा तैयार किया जाएगा. यह डाटा इसलिए तैयार किया जा रहा है क्योंकि भोपाल में चार आतंकी किराये से रह रहे थे और इसकी भनक स्थानीय स्तर पर पुलिस और इंटेलिजेंस को नहीं लगी. ऐसे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने थानों के बीट प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द अपनी बीट में रह रहे किरायेदारों का डाटा तैयार करें. साथ ही कलेक्टर ने भी आदेश जारी किए हैं. अगर मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी छुपाएंगे तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Share:

अंतरराष्ट्रीय अदालत में रूस के खिलाफ भारतीय जज भंडारी ने भी किया वोट, जानें क्‍या हो सकता है असर

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के 21 वें दिन अंतरराष्ट्रीय अदालत (International Court of Justice) ने रूस को तत्काल यूक्रेन पर हमला बंद करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह रूस के बलप्रयोग को लेकर काफी चिंतित है. अपने फैसले में ICJ के चीफ जस्टिस जोआन डोनोग्यू (Joan Donoghue) ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved