बडगाम । बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में रविवार सुबह आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकी हमला कर मौके से भाग निकले। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में आतंकियों ने रविवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नजार को गोली मार दी। आतंकियों ने अब्दुल हमीद के घर में घुसकर उन्हें गोली मारी और वहां से फरार हो गए। वहीं इस हमले में अब्दुल हमीद गंभीर रूप से घायल हो गए। हमीद को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved