• img-fluid

    आतंकियों ने PDP नेता के घर किया हमला, PSO की हुई मौत

  • December 14, 2020

    श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों का खौफ बरकरार है। राजनैतिक दलों के नेताओं पर हमले जारी है। बीजेपी नेताओं के बाद अब पीडीपी नेता के यहां भी आतंकियों ने हमला किया। जिसमें निजी सुरक्षा गार्ड घायल हुआ था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
    मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नाटीपोरा इलाके में सोमवार सुबह आतंकियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के घर पर हमला किया। इस हमले में उनका निजी सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मंज़ूर अहमद घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
    पीडीपी नेता परवेज ने बताया कि मैं, मेरे बच्चे, बूढ़ी माँ और अन्य परिवार वाले घर में थे। सुबह दो हमलावर मुख्य दरवाजे से दाखिल हुए और पुलिसकर्मी पर फायरिंग की। मेरा दूसरा पीएसओ निकला और उसने जवाबी फायरिंग की। इसके बाद हमलावर भाग गए।

    Share:

    नशे में शहर की अव्वलता का एक और सबूत... जहरीली ताड़ी पीते-पीते युवक ने तोड़ा दम

    Mon Dec 14 , 2020
    झाबुआआ के पेटर्न पर ताड़ी के पेड़ों के बीच चल रहा है इंदौर में नशे का ठिया इंदौर। नशे में शहर की अव्वलता का एक जीता-जागता सबूत कल रात को देखने को मिला, जब सालों से चल रहे ताड़ी के ठीये पर कल रात एक युवक ताड़ी पीते-पीते बदहवास हुआ और उसकी मौत हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved