इंफाल: मणिपुर (Manipur) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिष्णुपुर (Vishnupur) जिले में शनिवार को आतंकवादी (Terrorists) हमला ( attacked) हुआ है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान (soldiers) शहीद (martyred) हो गए हैं। हमला नारनसेना इलाके में आधी रात से 2.15 बजे तक हुआ। मरने वाले जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन में तैनात थे।
इस बीच, मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रदीप कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बाहरी मणिपुर हिंसा की कम घटनाएं हुईं। अधिकारी ने कहा कि शाम तक मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के दायरे में था और कोई बड़ी अड़चन नहीं आई।
एक बार फिर दहला मणिपुर
निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए। एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की एक घटना सामने आई और कोई बड़ी अड़चन नहीं आई। हालांकि देर रात हुई इस घटना से एक बार फिर मणिपुर को हिलाकर रख दिया है।
झा ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव की तुलना में बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान अपेक्षाकृत अधिक शांतिपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा, ‘लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले हैं। पिछले चुनावों की तुलना में बाहरी मणिपुर में चुनाव बहुत शांतिपूर्ण रहा है।’ भारत के चुनाव आयोग के मतदाता मतदान ऐप के अनुसार, अंतिम रिपोर्ट तक 78.78 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved