• img-fluid

    आधी रात आतंकियों ने बोला हमला, मणिपुर के विष्णुपुर में 2 CRPF जवान शहीद, कई घायल

  • April 27, 2024

    इंफाल: मणिपुर (Manipur) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिष्णुपुर (Vishnupur) जिले में शनिवार को आतंकवादी (Terrorists) हमला ( attacked) हुआ है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान (soldiers) शहीद (martyred) हो गए हैं। हमला नारनसेना इलाके में आधी रात से 2.15 बजे तक हुआ। मरने वाले जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन में तैनात थे।


    इस बीच, मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रदीप कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बाहरी मणिपुर हिंसा की कम घटनाएं हुईं। अधिकारी ने कहा कि शाम तक मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत के दायरे में था और कोई बड़ी अड़चन नहीं आई।

    एक बार फिर दहला मणिपुर
    निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आए। एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की एक घटना सामने आई और कोई बड़ी अड़चन नहीं आई। हालांकि देर रात हुई इस घटना से एक बार फिर मणिपुर को हिलाकर रख दिया है।

    झा ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव की तुलना में बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान अपेक्षाकृत अधिक शांतिपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा, ‘लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले हैं। पिछले चुनावों की तुलना में बाहरी मणिपुर में चुनाव बहुत शांतिपूर्ण रहा है।’ भारत के चुनाव आयोग के मतदाता मतदान ऐप के अनुसार, अंतिम रिपोर्ट तक 78.78 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए।

    Share:

    गाजा युद्ध को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का इजरायल पर बड़ा हमला, जानिए नेतन्याहू के बारे में क्या कहा

    Sat Apr 27 , 2024
    अंकारा: तुर्की (Turkish) के राष्ट्रपति (President) रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने इजरायली (Israel) पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) की गाजा (Gaza)  युद्ध ( war) को लेकर कड़ी आलोचना की है। एर्दोगन ने नेतन्याहू को ‘गाजा का कसाई’ (‘The Butcher of Gaza’) करार दिया है। आम लोगों पर सैन्य आक्रामकता और क्रूरता का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved