• img-fluid

    Syria में आतंकियों का सेना की बस पर हमला, 13 सैनिकों की मौत

  • March 07, 2022

    दमिश्क । सीरिया (Syria) में एक राजमार्ग पर रविवार को आतंकवादियों (terrorists) ने सेना की एक बस पर हमला कर दिया, जिससे कम से कम 13 सैनिकों की मौत हो गई. मरने वालों में कई अधिकारी भी शामिल हैं. सरकारी मीडिया ने ये जानकारी दी.

    इस संबंध में सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि मध्य सीरिया (central syria) के पलमीरा क्षेत्र में हुए इस हमले में 18 सैनिक घायल हो गए और आतंकवादियों ने हमले में कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया. अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.



    सीरियाई अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों पर ऐसे हमलों को दोषी ठहराया है, जो 2019 से देश में क्षेत्रीय नियंत्रण खोने के बावजूद दक्षिणी और मध्य सीरिया में सक्रिय हैं. इसी साल जनवरी महीने में आईएस आतंकवादियों ने इसी क्षेत्र में यात्रा कर रही एक बस पर रॉकेट और एंटी-एयरक्राफ्ट गन से हमला किया, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे.

    इससे पहले पिछले महीने सीरिया की राजधानी दमिश्क में सैनिकों को ले जा रही बस में बम धमाके के कारण एक सैनिक की मौत हो गई थी, जबकि 11 घायल हो गए थे. बम बस में रखा गया था. धमाका भीड़भाड़ के समय राजधानी के ऐतिहासिक ओमय्यड चौराहे के पास हुआ. हाल के महीनों में दमिश्क में शांति के बीच इस तरह के हमले होते रहे हैं. सरकारी सुरक्षा बलों ने वर्ष 2018 में शहर के पूर्वी इलाकों को विद्रोहियों के कब्जे से छीन लिया था.

    सरकारी बल अब राष्ट्रपति बशर असद के सहयोगी रूस और ईरान की मदद से सीरिया के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करते हैं, जबकि विद्रोहियों को उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब तक सीमित कर दिया गया है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में इसी तरह सीरियाई सैनिकों को ले जा रही एक बस में रखे गए दो बम दमिश्क में फटने से 14 की मौत हुई थी. ये सालों बाद राजधानी में सबसे घातक बम विस्फोटों में से एक था. हाल के सालों में दमिश्क में हमले बहुत कम हो गए हैं.

    आखिरी सबसे बड़ा विस्फोट साल 2017 में हुआ था, जब आत्मघाती हमलावरों ने न्यायिक कार्यालय की इमारत और एक रेस्तरां को निशाना बनाया था. इस हमले में लगभग 60 लोग मारे गए थे और इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने ली थी.

     

    Share:

    मुकुल आर्य का निधन, फिलिस्तीन में थे भारतीय राजदूत

    Mon Mar 7 , 2022
    रामल्लाह । फलस्तीन (Palestine) के रामल्ला (Ramallah) में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य (Mukul Arya) का निधन हो गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये जानकारी दी. वहीं फलस्तीन के शीर्ष नेतृत्व ने आर्य के निधन पर शोक जताया. फलस्तीन के विदेश मंत्री डॉ. रियाद अल-मलिकी ने आर्य के निधन पर अपने भारतीय समकक्ष एस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved