img-fluid

अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे आतंकी, श्रीनगर में जवानों पर किया ग्रेनेड अटैक, कई घायल

March 06, 2022


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को श्रीनगर के अमीराकदल मार्केट (Amira Kadal market Srinagar) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया. इस हमले में पुलिसकर्मियों समेत कई सुरक्षा जवान घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.


बता दें कि घाटी में आतंकियों की ये नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है. इससे पहले भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अलग अलग जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. कई पकड़े भी गए हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं.

Share:

ऑपरेशन गंगा के तहत आज 2,135 भारतीयों की हुई वतन वापसी, अब तक 13,300 लोगों को लाया गया भारत

Sun Mar 6 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) में फंसे लोगों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया जा रहा है. इसके तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष उड़ानों से आज 2,135 भारतीयों को देश वापस लाया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने कहा कि 22 फरवरी 2022 को विशेष उड़ानें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved