इंदौर। पाकिस्तान का नाम लिए बिना भारत की ओर से सीमा पार के आतंकवाद और उसमें मिलने वाली वित्तीय मदद पर घेराबंदी की गई। साथ ही भारत द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग सहित ऐसे मामलों में की गई कार्रवाई की सराहना भी हुई। वहीं इस साल लगभग छह सौ टेरर फंडिंग से जुड़े संदिग्ध आर्थिक लेन-देन भी पकड़े। यूरेशियन एशियन ग्रुप की 41वीं प्लेनरी बैठक का पाँच दिवसीय आयोजन कल इंदौर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह महत्वपूर्ण आयोजन ईएजी बैठक के चेयरमेन तथा एफआईयू रशिया के डायरेक्टर, रोसफिन मॉनीटरिंग के निदेशक श्री यूरी चिखानचिन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक के समापन अवसर पर श्री चिखानचिन ने संबोधित करते हुए कहा कि एफएटीएफ के साथ संयुक्त रूप से आयोजित भारत की पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी भी प्रदान की गई।
प्लेनरी बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत एफएटीएफ आवश्यकताओं के साथ तकनीकी अनुपालन के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसकी एएमएल/सीएफटी/सीपीएफ व्यवस्था उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर रही है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण जोखिम की समझ, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, बुनियादी और लाभकारी स्वामित्व जानकारी तक पहुंच, वित्तीय खुफिया जानकारी का उपयोग और अपराधियों को उनकी संपत्ति से वंचित करना और प्रति-प्रसार वित्तपोषण उपाय शामिल हैं। ईएजी के सभी सदस्यों ने भारत को ‘नियमित अनुवर्ती’ श्रेणी में रखे जाने के लिए बधाई दी, जो पारस्परिक मूल्यांकन में सर्वोत्तम संभव परिणाम है। इसके अलावा ताजिकिस्तान पर एक प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई।
चिखानचिन ने कहा कि भारत के इंदौर में आयोजित ईएजी बैठक में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए ईएजी के सभी सदस्य देश, एफएटीएफ सचिवालय, एफएटीएफ-शैली के क्षेत्रीय निकायों (एमईएनएएफएटीएफ, एपीजी, ईएसएएएमएलजी) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ आर्मेनिया, ईरान, यूएसए, जापान, सीआईएस एटीसी, ईडीबी, ईईसी, सीआईएस कार्यकारी समिति, आईएमएफ, न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी), सीएचएफआईयू, एससीओ, अजरबैजान, नेपाल, यूएई, सऊदी अरब और श्रीलंका के पर्यवेक्षकों और आमंत्रित प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। श्री चिखानचिन ने कहा कि 2024 के लिए नए मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण (रूरु/ञ्जस्न) जोखिमों के संबंध में ईएजी सदस्य राज्यों में परिचालन वातावरण की समीक्षा की गई। यह नोट किया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग में तेजी से बहु-स्तरीय योजनाएं शामिल हो रही हैं, जिसमें पेशेवर लॉन्डरर्स, क्रिप्टोकरेंसी, प्रॉक्सी व्यक्तियों (ड्रॉप्स) के भुगतान विवरण और नकदी शामिल हैं। आतंकवादी वित्तपोषण योजनाओं में अक्सर विदेशी सहित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजर्स और क्रिप्टो वॉलेट शामिल होते हैं, जो मुख्य रूप से प्रॉक्सी के नाम पर खोले जाते हैं। ईएजी की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सर्वोत्तम प्रथाओं की समीक्षा की गई, जिसमें राष्ट्रीय धन शोधन निरोधक प्रणालियों, विशेष परियोजना कार्यान्वयन और एएमएल/ सीटीएफ डोमेन में वैज्ञानिक और शैक्षिक क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। श्री चिखानचिन ने ईएजी पूर्ण बैठक के दौरान एएमएल/सीटीएफ में सर्वश्रेष्ठ अंतर-एजेंसी सहयोग के लिए एक वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इंदौर के साथ चेयरमैन ने की मीडिया की भी सराहना
कल समापन अवसर पर इस मीटिंग का ब्योरा चेयरमैन यूरी चिखानचीन और इंदौरी मेजबानी की उन्होंने जमकर सराहना की और कहा कि मौका मिला तो फिर आएंगे। साथ ही मीडिया की भी उन्होंने प्रशंसा की, क्योंकि इस आयोजन को लेकर इंदौर के मीडिया ने भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया। ईएजी ग्रुप की 41वीं बैठक के समापन अवसर पर केंद्रीय अतिरिक्त वित्त सचिव श्री विवेक अग्रवाल को जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार मीडिया कवरेज की प्रति भेंट की गई। संयुक्त संचालक जनसंपर्क संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर डॉ. आर. आर. पटेल द्वारा यूरेशियन ग्रुप देशों की बैठक को लेकर मीडिया कवरेज के संबंध में बताते हुए उक्त मीडिया कवरेज की प्रति सौंपी गई। श्री अग्रवाल ने मीडिया कवरेज पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार माना। श्री अग्रवाल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए खबरों के मीडिया दस्तावेज की प्रशंसा की। यूरेशियन ग्रुप देशों की 5 दिवसीय बैठक में मीडिया द्वारा किया गया कवरेज बहुत सकारात्मक और तथ्यपूर्ण रहा।
रशिया से आए बोइंग विमान में ही लौटे विदेशी मेहमान
इंदौर में आयोजित हुई 41वीं यूरेशियन समूह की महत्वपूर्ण बैठक का कल समापन हुआ और उसके साथ ही 180 देशों से आए विदेशी मेहमानों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया। कुछ मेहमान तो सुबह की उड़ानों से ही लौट गए, तो रशिया से आए बोइंग विमान से 50 से अधिक विदेशी मेहमान शाम को रवाना हुए। यह विमान सीधे रशिया से इंदौर पहुंचा और यहां से मेहमानों को लेकर रवाना हुआ। इसके पूर्व भी इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशी चार्टर्ड विमान आते रहे हैं। वहीं इंदौर से दुबई और उसके बाद फिर अभी शारजाह की उड़ान भी संचालित की जा रही है। अन्य देशों से आए विदेशी मेहमान इंदौर से मुंबई और दिल्ली होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेंगे। स बसे बड़ा दल रशिया से ही इंदौर आया, जिसके लिए विशेष बोइंग विमान का इस्तेमाल आने और जाने के लिए किया गया। इंदौर एयरपोर्ट पर देशी मेहमानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई और इसका जिम्मा इंदौर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया। आते वक्त सभी मेहमानों का इंदौरी अंदाज में स्वागत भी किया गया। मालवी पगड़ी पहनाने से लेकर विविध वाद्य यंत्रों से भी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत हुआ और फिर शहर की होटलों में यह मेहमान ठहरे और फिर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक लाने-ले जाने के लिए ई-बसों का इस्तेमाल किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved