img-fluid

राजौरी में terrorists ने फिर किया BJP नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला, पांच घायल

August 13, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह (BJP leader Jasbir Singh) के घर पर ग्रेनेड से हमला (grenade attack) किया गया है. इस हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं. आतंकियों (terrorists) ने राजौरी के खांडली इलाके में बीजेपी नेता जसबीर (BJP leader Jasbir) के घर को निशाना बनाया।

ग्रेनेड से हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जम्मू के एडीजीपी ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है. वहीं, हमले में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


घाटी में पिछले कुछ समय से कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. नौ अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले पर दुख जताया था. अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने डार और उनकी पत्नी पर गोलीबारी की थी. इस दौरान दोनों को गोलियां लगीं. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई.

पिछले साल आठ जुलाई को बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद चार अगस्त को कुलगाम में आखरन नौपुरा में बीजेपी नेता और सरपंच आरिफ अहमद पर जानलेवा अटैक किया गया था. वहीं, 6 अक्टूबर को गांदरबल में जिला बीजेपी उपाध्यक्ष गुलाम कादिर को मार दिया गया था. वहीं, बडगाम में भी बीजेपी कार्यकर्ता और बीडीसी अध्यक्ष को आतंकियों ने मार दिया था.

उधर, स्वतंत्रता दिवस की वजह से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल पूरी तरह से चौंकन्ने हो गए हैं. उन्होंने किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ड्रोन के जरिए से इलाकों पर निगाह रखी जा रही है. जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि होटलों में चेकिंग की जा रही है. ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

Share:

CII की बैठक में Finance Minister का ऐलान, ये 7 सरकारी कंपनियां होंगी प्राइवेट

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) अपने विनिवेश कार्यक्रम पर लगातार आगे बढ़ रही है. भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industries-CII) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किए जाने की पुष्टि भी की। ‘आर्थिक वृद्धि के लिए उठाएंगे हर जरूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved