• img-fluid

    फीफा वर्ल्ड कप में आतंकी धमकी, दूर रहें मुस्लिम

  • November 21, 2022

    इधर दुनियाभर में उत्साह… उधर दहशत की घुसपैठ…
    दोहा ।  कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) 2022 की शुरुआत हो चुकी है। पूरी दुनिया से फुटबॉल (Football) फैंस इसमें हिस्सा लेने के लिए खाड़ी देश (Gulf countries) पहुंच रहे हैं। इस बीच आतंकवादी संगठन (Terrorist organization) अल-कायदा (Al-Qaeda) ने दुनियाभर के मुसलमानों को फीफा वल्र्ड कप से दूर रहने की चेतावनी दी है।
    अलकायदा (Al-Qaeda) की यमन स्थित शाखा ने अनैतिक लोगों, समलैंगिकों, भ्रष्टाचारियों और नास्तिकों को बुलाने के लिए कतर की आलोचना करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट ने मुस्लिम (Muslims) देशों के कब्जे और उनके उत्पीडऩ से ध्यान हटाने का काम किया है। इसलिए हम मुस्लिम भाइयों को इस आयोजन में शामिल न होने की चेतावनी देते हैं।

     


    स्टेडियम के भीतर बैन कर दी बीयर, दर्शकों के लिए भी ड्रेस कोड
    मुस्लिम देश में फीफा का आयोजन पहले ही विवादों में है। तमाम प्रतिबंधों और कड़े कानूनों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवंबर को हुई। कतर में शराब का सेवन वैध है, लेकिन फीफा में स्टेडियम के भीतर बीयर को बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं से ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा गया है जिसमें उनके शरीर का प्रदर्शन न हो। वहीं पुरुषों को टी-शर्ट न उतारने और आपत्तिजनक स्लोगन वाली टी-शर्ट न पहनने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, नियमों को तोडऩे पर विजिटर्स को जेल जाने की भी चेतावनी दी गई है।

    Share:

    यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिला सूटकेस में युवती का शव, पिता निकला आरोपी!

    Mon Nov 21 , 2022
    मथुरा। मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग (trolley bag) में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (sensation spread) गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि राया थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक लाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved