• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

  • May 04, 2024

    पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch of Jammu and Kashmir) में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों (Security Officers) ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी (Firing on Indian Air Force convoy) की. यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ. भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेजी गईं हैं.

    राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एयरफोर्स के वाहनों को शाहसितार के पास के एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. हमले में भारतीय वायुसेना के 5 जवान घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं.


    बताया जा रहा है कि घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर हुए हमले की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें एयरफोर्स की गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. एयरफोर्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया. स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

    Share:

    कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता पवन राजस्थान में मिला, मुरैना के आसपास है मादा चीता वीरा

    Sat May 4 , 2024
    श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur in Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से बड़ी खबर सामने आई है. नर और मादा चीते (Male and female cheetahs) पवन और वीरा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से भाग गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक नर चीता पवन एमपी की सीमा पार कर राजस्थान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved