नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) समेत देशभर में इस समय पाकिस्तान(Pakistan) के आतंकी (terrorist) व स्लीपर सेल (sleeper cell) मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special cell) की गिरफ्त में आया दहशतगर्द मोहम्मद अशरफ(Mohammad Ashraf) इनके बारे में कुछ नहीं बता रहा है। ऐसे में इन आतंकियों (terrorists) का पता करने के लिए स्पेशल सेल (special cell) ने मोहम्मद अशरफ (Mohammad Ashraf) का पॉलीग्राफी टेस्ट (polygraphy test) करने का निर्णय किया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई(CBI) की मदद लेकर सीएफएसएल में पॉलीग्राफी टेस्ट शुक्रवार को कराया जाएगा। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने बृहस्पतिवार को लोदी कॉलोनी पहुंचकर मोहम्मद अशरफ से कई घंटे पूछताछ की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved