• img-fluid

     मुठभेड़ में आतंकी मारा गया, सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी

  • February 19, 2022

    शोपियां । शोपियां जिले के जैनापोरा (Jainpora of Shopian district) क्षेत्र के अंतर्गत चेरमार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorists) के बीच शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी (terrorist) मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हुई है। सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है।



    जानकारी के अनुसार जैनपोरा के चेरमार्ग में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस के विशेष दस्ते एसओजी ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवान जैसे ही आतंकी ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच सुरक्षाबल के जवानों ने क्षेत्र में छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबल के जवानों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है और मुठभेड़ जारी है। एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबल इलाके में छिपे दूसरे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की लगातार अपील कर रहे हैं। एजेंसी/हिस

    Share:

    अटलांटिक महासागर में तूफान 'यूनिस' मचा रहा तबाही, 9 की मौत, लाखों लोग प्रभावित

    Sat Feb 19 , 2022
    लंदन। अटलांटिक महासागर(Atlantic Ocean) में उठा जबर्दस्त तूफान ‘यूनिस’ (Cyclone Eunice) यूरोप में कहर ढा रहा(wreaking havoc in europe) है। शुक्रवार को 196 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने ब्रिटेन समेत पश्चिम यूरोप(Western Europe including Britain) को झकझोर दिया। अब तक नौ लोगों की मौत की खबर है। यूनिस (Cyclone Eunice) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved