img-fluid

कश्मीर घाटी के त्राल में आतंकी ठिकाने पर छापा , भारी गोला बारूद बरामद

September 04, 2020

  • पुलवामा में भी मुठभेड़ शुरू, बारामूला में अब तक दो आतंकी ढेर

श्रीनगर  जम्मू और  घाटी में में  भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान घाटी से आतंकियों के खात्मे का सिलसिला जारी है। जम्मू और कश्मीर घाटी में 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर एक साथ सेना के जवान सख्त कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ कर रहे हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सेना की संयुक्त टीम ने आज घाटी के त्राल सेक्टर में एक जंगली इलाके में गुप्त रूप से बनाए गए आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारा। छापे के दौरान सेना के जवानों ने यहां से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। हालांकि सेना के पहुंचने से पहले ही यहां से आतंकी दुम दबाकर भाग खड़े हुए थे, इसलिए आतंकियों को पकड़ने में यहां सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन दूसरी तरफ बारामूला के यदि पूरा में सुबह से चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने अब तक यहां घर में छिपे दो आतंकियों को मौत के घाट उतार कर उन्हें जहन्नुम पहुंचा दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलवामा के भी एक इलाके में छिपे दो से तीन आतंकियों के साथ थोड़ी देर पहले सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हुई है जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। गौरतलब है कि ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान जनवरी से लेकर अब तक कश्मीर घाटी में 156 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं । वहीं दर्जनों जिंदा आतंकवादी भी पकड़े गए हैं , जिससे पाकिस्तान में बैठे उन आतंकी आकाओं की भी नींद हराम हो गई है।

Share:

सिडनी में खेला जाएगा डब्ल्यूबीबीएल का छठां संस्करण

Fri Sep 4 , 2020
मेलबर्न। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठें संस्करण का आयोजन पूरी तरह से सिडनी में होगा, जिसकी शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। सीए ने एक बयान में कहा, “डब्ल्यूबीबीएल-6 के सभी 59 मैच सिडनी में खेले जाएंगे, यह कदम क्रिकेट की पूरी गर्मी की मेजबानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved