पटना। बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड से हड़कंप है। राज्य के दो जिलों में एनआई (NIA) की टीम आतंकी कनेक्शन (Terrorist Connection) को खंगालने पहुंची है। भागलपुर और भोजपुर जिले के आरा में एनआई की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि जाली नोट के अवैध कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर पहुंची। जाली नोट मामले के मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम सुबह से ही पूछताछ कर रही है।
नजरे सद्दाम फिलहाल बेऊर जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान एनआईए की टीम ने लाखो रुपये के साथ-साथ छह मोबाइल बरामद किया है। बरामद कैश की जांच कर रही है। एनआईए की टीम कैश असली है या नकली? इसकी भी जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved