img-fluid

बिहार में जाली नोटों का आतंकी कनेक्शन, दो जगहों पर NIA की रेड

  • February 20, 2025

    पटना। बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड से हड़कंप है। राज्य के दो जिलों में एनआई (NIA) की टीम आतंकी कनेक्शन (Terrorist Connection) को खंगालने पहुंची है। भागलपुर और भोजपुर जिले के आरा में एनआई की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि जाली नोट के अवैध कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर पहुंची। जाली नोट मामले के मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम सुबह से ही पूछताछ कर रही है।



    नजरे सद्दाम के परिवार वालों से पिछले कई घंटे से पूछताछ जारी है। पिछले साल सितंबर में नजरे सद्दाम सहित अन्य अभियुक्तों को मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से भारी मात्रा में जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में इस बात की आशंका जताई गई थी की जाली नोट के अवैध कारोबार में शामिल अभियुक्तों का कनेक्शन आतंकवादियों के साथ हो सकता है। पाकिस्तान से भी उनका कनेक्शन खंगाला जा रहा है। एनआईए की टीम को लोकल पुलिस की मदद मिली है। इधर आरा के सहार के कोरनडिहरी गांव में छापेमारी हुई है। एनआई यहां भी आतंकी कनेक्शन की जड़े तलाश रही है।

    नजरे सद्दाम फिलहाल बेऊर जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान एनआईए की टीम ने लाखो रुपये के साथ-साथ छह मोबाइल बरामद किया है। बरामद कैश की जांच कर रही है। एनआईए की टीम कैश असली है या नकली? इसकी भी जांच कर रही है।

    Share:

    मेडिकल कॉलेज के नाराज टीचर डाक्टर्स ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया

    Thu Feb 20 , 2025
    कोर्ट से लेकर कैबिनेट के फैसलों को नजरअंदाज करने से आज से काली पट्टी बांधकर विरोध जताना शुरू इंदौर। कोर्ट (Court) से लेकर केबिनेट (Cabinet) के फैसलों को नजर अंदाज करने की वजह से मेडिकल कॉलेज (Medical College) , टीचर डाक्टर्स (Teacher Doctors) और प्रोफेसर्स (Professors) ने आज से काली पट्टी (Black stripe) बांध कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved