श्रीनगर । हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी बुरहान वानी (terrorist burhan wani) के पिता मुजफ्फर वानी (muzaffar wani) ने पुलवामा (Pulwama) के एक स्कूल में रविवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान (national anthem) जन-गण-मन भी गाया।
बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी पेशे से अध्यापक है। मुजफ्फर वानी ने रविवार को त्राल में स्थित लड़कियों के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रध्वज फहराया।
त्राल का रहने वाला बुरहान काफी छोटी उम्र में ही हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ गया था और जल्द ही आतंकियों का पोस्टर ब्वॉय बन गया था। जब बुरहान का आतंक फैलने लगा तो दक्षिण कश्मीर में एक मुठभेड़ के दौरान 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। बुरहान वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से सम्बंधित था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved