img-fluid

गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, निशाने पर वीआईपी, दिल्ली पुलिस को मिले इनपुट

January 19, 2022

नई दिल्‍ली । गाजीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) में मिली आईईडी से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) व सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) पहले ही परेशान हैं, अब इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस (Republic day) पर आतंकी हमले (Terrorists attack) की आशंका के इनपुट दिए हैं। नेताओं समेत कुछ वीआईपी (VIP) को भी निशाना बनाने के संकेत हैं।

आईबी का इनपुट है कि प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला करने की फिराक में है। संगठन कार में विस्फोटक रखकर इंडिया गेट और लालकिले के आसपास हमला कर सकते हैं। इनपुट में यह भी है कि सिख फॉर जस्टिस पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लालकिले पर धार्मिक झंडा फहराने की घटना की पुनरावृत्ति कर सकता है।


आईबी का दावा है, आतंकी पाकिस्तान से विस्फोटक भारत ला चुके हैं। गाजीपुर मंडी में मिली आईईडी उसी का हिस्सा था। जिस तरह जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया था, उसी तर्ज पर आतंकी ड्रोन से भी हमला कर सकते हैं। ड्रोन से परेड रूट या उसके आगे पीछे हमला करने की बात कही जा रही है।

वांछितों ने आईएसआई से हाथ मिलायाः ऐसे संकेत मिले हैं, सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान हुए दिल्ली दंगों के कुछ फरार वांछितों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हाथ मिलाया है। ये चाहते हैं, सीएए व एनआरसी लागू न हों। इनके कुछ विरोधी व सहानुभूति रखने वाले दोनों ही आईएसआई के संपर्क में हैं।

हैलो, साइकिल मार्केट में आतंकी हमला हो गया है…
हैलो, चांदनी चौक की साइकिल मार्केट में आतंकी हमला हो गया है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर कुछ लोगों को जख्मी कर दिया है, जबकि कुछ को बंधक बना लिया है।

मंगलवार दोपहर जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम में यह मैसेज फ्लैश हुआ तो चारों ओर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में साइकिल मार्केट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहां कैट्स एंबुलेंस, दमकल विभाग, डीडीएमए, स्पेशल सेल, स्वात, लोकल पुलिस के अलावा सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स पहुंच गए।

अचानक हुई हलचल से स्थानीय लोग भी डर गए। उनको लगा कि शायद हकीकत में आतंकी हमला हो गया है, लेकिन कुछ देर बाद जब लोगों को पता चला कि यह कोई आतंकी हमला नहीं, बल्कि मॉक ड्रिल है तो राहत की सांस ली।

मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि लोकल पुलिस व स्पेशल स्टाफ ने एक आतंकी को पकड़ा, जबकि बाकी को स्पेशल सेल की टीम ने पकड़ लिया। घायल होने की एक्टिंग कर रहे लोगों को मौके से एंबुलेंस में बिठाकर भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को खुफिया एजेंसियों ने राजधानी में आतंकी हमले के लिए अलर्ट भी जारी किया था।

Share:

क्वीन एलिजाबेथ के 26 हंसों को मारना पड़ा, हुई थी ये रहस्यमयी बीमारी

Wed Jan 19 , 2022
लंदन। ब्रिटेन (Britain) के शाही परिवार (Royal Family) के विंडसर कैसल (Windsor Castle) में टेम्स नदी (Thames River) के किनारे पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) के हंसों के झुंड में से 26 को मार डाला (Queen Elizabeth Swans) गया है. दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि बर्ड फ्लू (Bird Flu) के फैलने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved