नई दिल्ली: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम हिस्से में स्थित क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ है. शुक्रवार को हुए इस हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 23 जवानों की मौत हो गई थी. जिस पुलिस लाइन पर यह हमला हुआ है वो खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में स्थित है. इसके साथ-साथ एक चेकपोस्ट पर भी आतंकी हमले की सूचना है जिसमें दो लोगों की मौत हुई है.
पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन ने टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह के हवाले से बताया है कि यह हमला उस समय हुआ जब एक आतंकी ने खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया. अधिकारी ने कहा कि यह हमला बड़ा हो सकता था. विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी का अलर्ट जारी कर पुलिस लाइन में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस लाइन में हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी संगठन ‘अंसारुल जिहाद’ ने ली है. फिलहाल पुलिस बाकी आतंकियों की खोजबीन के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हमले में घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीन दिन पहले मंगलवार को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कम से कम 23 सैनिकों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे. हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली थी. तहरीक-ए-जिहाद एक नया आतंकवादी संगठन है जो कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
4 नवंबर को टीजेपी आतंकवादियों ने लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर पाकिस्तान वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर भी हमला किया था. इस हमले में बेस पर खड़े तीन लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में कई आतंकवादी हमले देखने को मिल चुके हैं. अधिकतरहमले पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved