नई दिल्ली। बीस साल पहले आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर को लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद पर आतंकी हमला (2001 Indian Parliament Attack) हुआ था. 13 दिसंबर, 2001 को जैश -ए-महम्मद और लश्कर-ए-तैयबा (Jaish-e-Mohammed and Lashkar-e-Taiba) के 5 आतंकी संसद भवन के परिसर तक पहुंचने में (5 terrorists managed to reach the premises of Parliament House) कामयाब रहे थे. उस दौरान संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा था. संसद के दोनों सदन कुछ देर के लिए स्थगित हुए थे.
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)और सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) संसद भवन से जा चुके थे. हालांकि, लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) समेत 100 अन्य लोग संसद भवन में ही थे. तभी एक सफेद एंबेसडर कार में आए पांच आतंकियों ने संसद भवन में गोलियों को बौछार कर दी थी. इस दौरान एक आतंकवादी ने संसद भवन के गेट के पास खुद को बम से उड़ा लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved