img-fluid

बारामूला में नाका पार्टी पर आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो CRPF जवान शहीद

August 17, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर  के बारामूला में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर सोमवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में पुलिस के एक अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं. बता दे कि घायल सैनिकों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार को बारामुला के क्रेरी इलाके में नाका पार्टी को अपना निशाना बनाया। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छुपे हुए हैं।
हमले में घायल पुलिस के अफसर और सीआरपीएफ के दो जवानों को तुरंत ​अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पुलिस के अफसर और सीआरपीएफ के दोनों जवान शहीद हो गए।
बता दें कि 12 अगस्त को भी आतंकियों ने बारामूला में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया था। आतंकियों ने उस समय सोपोर के ह्यगाम इलाके में पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान 15 गढ़वाल रेजिमेंट का बताया जा रहा है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

कोरोना वैक्सीन के लिए इन कंपनियों से करार कर सकती है भारत सरकार, आज होगी अहम बैठक

Mon Aug 17 , 2020
नई दिल्ली। रूस द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन का पहला बैच तैयार कर लिया गया है। एक जानकारी के मुताबिक अगस्त माह के अंत तक ही कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू हो जाएगा और सितंबर तक यह आम लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि रूस ने पहले घोषणा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved