img-fluid

हॉस्पिटल पर आतंकी हमला, जवानों पर फायरिंग कर भागे आतंकी; सर्च ऑपरेशन जारी

November 05, 2021

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. शुक्रवार दोपहर SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और फायरिंग की. इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. राहत की बात यह रही कि आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबल के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा.

जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बयान में यह भी कहा गया है कि फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मेडिकल कॉलेज में आम लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी भागने में कामयाब रहे.


बता दें कि पिछले कुछ समय से आतंकवादियों ने अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव करते हुए आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू किया है. इसके तहत आतंकवादी खासतौर पर बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं. कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के बाद हाइब्रिड आतंकियों और संदिग्धों की पहचान के लिए चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक लाने की तैयारी की जा रही है.

इसे लेकर श्रीनगर नगर निगम से बात की गई है. इसके लिए फेशियल रेकोग्नीशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) लाई जाएगी. इससे सीसीटीवी में कैद होने वाले संदिग्धों की पहचान करने में आसानी होगी. इस तकनीक के तहत पुलिस के पास एक डाटाबेस भी होगा, जिससे इनकी पहचान की जाएग. सूत्रों का कहना है कि श्रीनगर से शुरूआत की जाएगी. इसके बाद पुलवामा, शोपियां, कुलगाम आदि में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Share:

मध्यप्रदेश पर्यटन को मिले तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Fri Nov 5 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश पर्यटन को तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (international award) प्राप्त हुए हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन परियोजना को लंदन में वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट world travel mart (WTM) विश्व रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड-2021 (Tourism Award-2021) समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “सर्वश्रेष्ठ परियोजना” का पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्व रिस्पांसिबल टूरिज्म केन्द्र ने यह पुरस्कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved