ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे आतंकी
शोपियां। धरती के स्वर्ग कहलाने वाले जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त रुप से ऑपरेशन ऑल आउट से कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादी तो बौखला ही गए हैं, वहीं उनके पाकिस्तान में बैठे आतंकी आका भी हैरान परेशान हैं। कश्मीर घाटी में सेना के जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई में अब तक इस वर्ष लगभग डेढ़ सौ के करीब खूंखार आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। वहीं सैकड़ों आतंकवादियों को जिंदा भी पकड़ा गया। इस बीच आज बौखलाए आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी के शोपियां जिले के शुगलू पुल पर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। बताया गया है कि यहां अचानक कई आतंकवादियों ने एक साथ सीआरपीएफ जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जैसे ही आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की तो पुल पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने भी आतंकवादियों पर पलटवार करते हुए धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ जवान द्वारा फायरिंग करते ही आतंकवादी जान बचाने के लिए दुम दबाकर भाग खड़े हुए हैं। अब इन भगोड़े आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
कुपवाड़ा में भारी मात्रा में ड्रग्स और हथियारों के साथ तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
कश्मीर घाटी के शोपियां में जहां आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच आंशिक मुठभेड़ हुई, वहीं दूसरी तरफ घाटी के ही कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने भारी तादाद में ड्रग्स और हथियारों के साथ तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सूत्रों ने बताया है कि इन संदिग्धों से एके-47 एवं ब्राउन शुगर भी बरामद की गई है। तीनों संदिग्ध आतंकवादियों से कड़ी पूछताछ जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved