तरन तारण में पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना
तरनतारण। कश्मीर (kashmir) में सक्रिय आतंकियों (terrorists) ने एक बार फिर पंजाब (punjab) का रुख कर लिया है। राज्य के तरनतारण (tarn taran) में आतंकियों ने एक थाने पर रॉकेट लांचर (rocket launcher) से हमला कर एक पुलिस थाने को भारी नुकसान पहुंचाया। जिस समय थाने पर हमला किया गया उस समय वहां कोई जवान मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के पीछे खालिस्तानी समर्थक आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।
पंजाब में आप की नई सरकार के गठन के बाद आतंकियों की एक बार फिर घुसपैठ चिंता का विषय बन गई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर खालिस्तानी समर्थक आतंकियों ने पंजाब में सक्रिय अपने स्लीपर सेलों के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया है। यह घटना आतंकवादी हरविंदरसिंह रिंदा के सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाने के बाद उसके पैतृक गांव में की गई, जिसे रिंदा की मौत का जवाब माना जा रहा है।
खालिस्तानी आतंकियों का हाथ!
खालिस्तान समर्थक आतंकी हरविंदरसिंह रिंदा के आतंक को जिंदा रखने के लिए यह हमला किया गया। जिस सरहरी पुलिस स्टेशन पर रॉकेट दागे गए वह सीमा के बिलकुल नजदीक है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में अपने स्लीपर सेलों को सक्रिय रखने के लिए यह हमला करवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved