img-fluid

फ्रांस के नीस में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल

October 29, 2020

पेरिस। फ्रांस (France) से बड़ी खबर आ रही है। नीस (Nice) में संदिग्ध आतंकी हमले (Terror Attack) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर सभी इमरजेंसी सेवाएं मौजूद हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

हमलावर ने नोट्रे डेम चर्च के पास चाकूओं से हमला किया है। इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह एक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से फ्रांसीसी रिवेरा शहर के केंद्र से दूर रहने की अपील की है, जबकि पेरिस में मंत्रालय में एक संकट बैठक बुलाई गयी है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि पुलिस का अभियान चल रहा है और लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है। फ्रांसीसी एंटी टेररिज्म प्रासीक्यूटर को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

 

Share:

भाविप्र ने ग्रीनेस्वर महादेव मंदिर में 10 पौधे रोपे

Thu Oct 29 , 2020
संतनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प भारत विकास परिषद की संत नगर शाखा द्वारा विगत दिवस ग्रीनेस्वर महादेव मंदिर, लालघाटी के प्रांगण में 10 पौधे रोपे गए। परिषद के अध्यक्ष कमल प्रेमचंदानी के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संघ के मनोज वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved