श्रीनगर: आतंकवादियों ने लाल बाजार (red market) में पुलिस की नाका पार्टी पर हमला कर दिया. आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत (death of a policeman) हो गई और दो अन्य घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने कहा, “श्रीनगर शहर के लाल बाजार इलाके में आतंकियों ने पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की. इस आतंकी घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.”
बाद में एक और बयान जारी करते हुए पुलिस ने कहा, “एएसआई मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए. कर्तव्य के दौरान उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. अन्य दो घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved