• img-fluid

    कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

  • July 09, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में इन दिनों पाकिस्तान से घुसपैठ(Infiltration from Pakistan) करके आए आतंकवादी दहशत (Terrorist panic)फैलाने में जुटे हैं। वहीं सुरक्षाबल भी जंगलों में ऑपरेशन(Operations in the jungles) चलाकर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। हालांकि कटुआ में सेना के काफिले पर हमले के बाद पता चला है कि पाकिस्तान से काफी ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ हुई है। यह घुसपैठ लगभग दो महीने पहले ही हो गई थी। बता दें कठुआ के माचेड़ी इलाके में सेना के काफिले पर आतंकयों ने ग्रेनेड फेंके थे। इसमें पांच जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हुए हैं। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश जारी है।


    आतंकियों के झुंड ने घेरा था काफिला

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी हमले में आतंकवादियों का पूरा झुंड शामिल था। रक्षा सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों को जानकारी मिली थी की दो महीने पहले ही बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुई है। यह आतंकी हमला उत्तरी और पश्चिमी कमांड के बीच इंटर फॉर्मेशन बाउंड्री के पास हुआ। इस इलाके में कुछ सप्ताह पहले ही अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया था। वाहनों पर दो तरफ से ग्रेनेड फेंके गए। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग भी शुरू कर दी। जब सेना की तरफ से जवाबी गोलीबारी हुई तो वे पास के जंगल में भाग गए।

    इस ऑपरेशन में स्‍पेशल फोर्स के जवान भी शामिल

    सोमवार देर रात तक आतंकियों के साथ मुठभेड़ चलती रही। मंगलवार को इस ऑपरेशन में स्पेशल फोर्स के जवान भी शामिल हो गए हैं। बता दें कि कठुआ के एक तरफ पाकिस्तान की सीमा है और दूसरी तरफ पंजाब और हिमाचल प्रदेश लगता है। यह उधमपुर, डोडा और सांबा जिले से सटा हुआ है। वहीं यह हमला बाडनोटा गांव में हुआ था जो कि कठुआ से 150 किमी की दूरी पर है। यह मशेडी और लोहाइ मल्हार के बीच में है। मशेडी में काफी पहले से ही सेना का बेस है। हालांकि जब पता चला कि आतंकी आसपास के जिलों में शिफ्ट हो रहे हैं तो जवानों को शिफ्ट किया जा रहा था।

    पिछले महीने की मुठभेड़ में एक जवान शहीद

    पिछले महीने भी कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकवादी ढेर किए गए थे। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। अधिकारियों का कहना है कि कठुआ से घुसपैठ करने के बाद आतंकी उधमपुर जा रहे थे। अभी दो दिन पहले ही कुलगाम में हुई दो मुठभेड़ों में 8 आतंकी मार गिराए गए। वहीं दो जवान भी शहीद हुए हैं। इसके बाद आतंकियों ने राजौरी की एक सैन्य चौकी पर हमला कर दिया था। इसमें एक जवान घायल हुआ था। वहीं आतंकी जंगलों में जा छिपे थे।

    Share:

    पीएम की तारीफ में क्‍या बोले गए राष्ट्रपति पुतिन? मोदी के साथ डिनर, 9 साल बाद मॉस्को पहुंचे

    Tue Jul 9 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । यूक्रेन पर रूस(Russia on Ukraine) के हमले के बाद पीएम मोदी (PM Modi)का यह पहला रूस दौरा है। वह 5 साल बाद रूस के दौरे(Tours to Russia) पर गए हुए हैं। सोमवार 8 जुलाई को पीएम मोदी जब मॉस्को (PM Modi when in Moscow)में उतरे तो वहां उनका गार्ड ऑफ ऑनर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved