न्यूयॉर्क. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच 9 जून हाईप्रोफाइल (High Profile) मुकाबला होना है. इस मैच से से पहले न्यूयॉर्क (New York) के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है, इस लेकर सुरक्षाकर्मी संभावित हमले की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस मैच में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए व्यापक उपाय कर रहे हैं. इस मैच के लिए पुलिस की मौजूदगी जमीन से लेकर हवा में रहेगी.
दरअसल, रिपोर्टों के मुताबिक ISIS-K (इस्लामिक स्टेट खुरासान) ने ‘लोन वुल्फ’ अटैक की बात कही है. इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को कहा गया है. इस पूरे मामले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया है.
विकिपीडिया के अनुसार, ‘लोन वुल्फ’ अटैक एक विशेष प्रकार का सामूहिक हत्याकांड है, जो किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खुद ही प्लानिंग बनाकर किया जाता है.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी सुरक्षा को लेकर कहा वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह मैच सुचारु रूप से हो सके. गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. खुफिया जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मैच को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.
कैथी होचुल ने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा- क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी में, मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि मैच में उपस्थित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. हालांकि इस समय कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, मैंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा उपाय बढ़ाने का निर्देश दिया है और जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आएगा, हम निगरानी करना जारी रखेंगे.
आइजनहावर पार्क स्टेडियम 3 से 12 जून तक 8 ICC T20 वर्ल्ड मैचों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भी शामिल है. दरअसल, क्रिकंइफो और क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में सुरक्षा को लेकर खतरा है, इस कारण न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.
भारत पाकिस्तान टी20 मैच के लिए ऐसी रहेगी सुरक्षा
नासाऊ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि पिछले छह महीनों से इस आयोजन की तैयारी हो रही है. ऐसे में मैच के दौरान न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में कैसी सुरक्षा रहेगी. इस बारे में में उन्होंने विस्तार से बताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved