img-fluid

वाहन चोरों का आतंक, 24 घंटे में चार बाइक और मोपेड लेकर भागे बदमाश

March 02, 2021

  • ईटखेड़ी से एक लाख रूपए का बिजली तार ले भागे बदमाश

भोपाल। राजधानी में वाहन चोर बेलगाम हो चुके हैं। शहर में हर रोज वाहन की चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। बीते 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरों ने चार दो पहिया वाहनों को चोरी कर लिया। सभी मामलों में पुलिसने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्ररकण दर्ज कर लिया है। वहीं ईटखेड़ी से चोर करीब एक लाख रूपए कीमत के बिजली के तार चोरी कर फरार हो गए। इस मामलें में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
ऐशबाग पुलिस के अनुसार ओल्ड सुभाष नगर से संकल्प भादे की बाइक को अज्ञात बदमाश ले भागे। उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मिसरोद के केपिटल मॉल के पास से बदमाश प्रतीक शर्मा की एक्टिवा चोरी कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इधर शाहपुरा स्थित देशी कलारी रोहित नगर से राहुल हरिजन की बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर फरार हो गए। जबकि तलैया स्थित प्रेरणा ट्रस्ट के सामने फतेहगढ़ में खड़ी रमेशचंद्र खंडेल की बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर फरार हो गए। किसी भी मामले में पुलिस चोरी गई बाइक का सुराग नहीं जुटा सकी है। पुलिस का कहना है कि सभी वारदातों के घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Share:

पक गई गेहूं की फसल, 1 अप्रैल से होगी खरीदी

Tue Mar 2 , 2021
निजी वेयरहाउस संचालक भी समर्थन मूल्य पर करेंगे गेहूं खरीदी भोपाल। पिछले कुछ दिनों से तापमान बढऩे के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं की फसल भी पकना शुरू हो गई है। 15 मार्च के बाद कटाई भी होने लगेगी और एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाएगी। इस बार निजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved