img-fluid

शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक

December 31, 2023

  • रात में 5 चोर दो बाइक चुराने के लिए 1 घंटे तक करते रहे मशक्कत
  • चालू नहीं हुई तो पैदल लेकर भागे फिर कुछ दूर छोड़कर चले गए-फिर की गैस शोरूम में चोरी

उज्जैन। कड़ाके की सर्दी का फायदा उठाकर चोरों की गैंग सामूहिक रूप से रात्रि में खुलेआम घूम रही है। अभी कुछ दिन पहले हाटकेश्वर कॉलोनी में 5 चोरों ने एक साथ चोरी की थी, अब फिर एक साथ 5 चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। इस बार चोर सामूहिक रूप से बाइक चुराने आए थे लेकिन फिर गैस शोरूम में चोरी करके चले गए।


उज्जैन जिले के तराना में शनिवार रात मंगल सिटी कॉलोनी में 5 चोरों ने 2 बाइक चुराने के लिए खूब मेहनत की। बाइक के ताले भी तोड़े लेकिन चोरों की तकनीक से बाइक स्टार्ट नहीं हो सकी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरों ने दो बाइक हाथ से ही धकाकर ले जाने का मन बनाया लेकिन कुछ दूर तक चोरों ने बाइक धकेली बाद में छोड़कर चले गए लेकिन जाते-जाते भारत गैस के शोरूम से शटर तोड़कर गैस के चूल्हे चुराकर ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। तराना थाना प्रभारी रमेशचंद्र कालथिया ने बताया कि सायबर अधिकारी को मामले की जाँच सौंपी है। सीसीटीवी के माध्यम से चोरी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में इतनी संख्या में घूम रहे चोरों को अगर सामने कोई अकेला व्यक्ति दिख जाए तो निश्चित रूप से बड़ी घटना घट सकती है।

Share:

एमवी केम प्लूटो पर हमले के बाद एक्शन में भारतीय नौसेना, संदिग्ध जहाजों के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

Sun Dec 31 , 2023
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों पर लगातार होते हमलों को भारतीय नौसेना ने गंभीरता से लिया है. भारतीय नौसेना चीफ एडमिरल आर. हरि कुमार ने अरब सागर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के लिए हर संभव कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved