• img-fluid

    शहडोल में बढ़ा रेत माफिया का आतंक, खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला, दर्दनाक मौत

  • November 26, 2023

    शहडोल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेत माफियाओं (sand mafias) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शहडोल (Shahdol) में शनिवार की रात सोन नदी पर अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी (Patwari) को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला (crushed by tractor) दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल तहसीलदार के आदेश पर तीन अन्य पटवारी के साथ अवैध उत्खनन को रोक्ने पहुंचे थे, तभी गोपालपुर गांव में माफियाओं ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

    जानकारी के अनुसार, पटवारी प्रसन्न सिंह (Prasanna Singh Baghel) अपने अन्य साथियों के साथ शनिवार रात लगभग 12 बजे गोपालपुर के सोन नदी के घाट पर पहुंचे थे. यहां अवैध खनन जारी था, कई ट्रैक्टर रेत के अवैध परिवहन में लगे थे. उनमें से एक ट्रैक्टर को प्रसन्न सिंह ने रोक लिया, तभी माफिया के इशारे पर ड्राइवर ने अचानक पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए वहां से भाग गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि, खनन माफिया पटवारी को कुचलने के बाद मौके से भाग गया. अन्य अवैध खनन करने वाले भी फरार हो गए.


    वहीं साथी पटवारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद भी शव रात भर घाट पर ही पड़ा रहा. रविवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. बता दें कि, शहडोल जिले में रेत और कोयले का अवैध खनन धड़ल्ले से चलता है. शनिवार को दिन में खनिज विभाग ने कार्रवाई का कोरम पूरा करने के लिए 250 घन मीटर लावारिस रेत जब्त किया, लेकिन किसी खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि, पटवारी के ऊपर चढ़ाने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है. चालक भी हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    Share:

    इंदौर में 21 टन लोहे से बनी राम मंदिर की प्रतिकृति, 20 मजदूरों ने तीन महीने में पूरा किया काम

    Sun Nov 26 , 2023
    इंदौर: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) हमेशा से कुछ न कुछ नवाचार करने वाले शहरों में शुमार है. इंदौर ने हमेशा देश-दुनिया को नवाचार में बेस्ट साबित किया है. इंदौर में यही नवाचार एक बार फिर किया गया है. यहां अब अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर विश्राम बाग (Vishram Bagh) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved